केंद्र सरकार नें किया चतरा के जनता को छलने का काम, 2024 मे जनता देगी जवाब : सुबोध पासवान
प्रमोद पासवान रांची
चतरा के जनता के साथ भाजपा सांसद, विधायक नें किया है मज़ाक, दलित के वोट ले उनका नहीं किया है विकास,शिक्षा से कोसों दूर है चतरा की युवा पीढ़ी बेरोजगारी का है अम्बार उक्त बातें चतरा के लाल, दलितों, शोषितो, पीड़ितों के मशीहा युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सुबोध पासवान नें कही।
उन्होंने कहा की चतरा मे दलितों से छुआ छूत का संचार को स्थानीय सांसद क़ायम कर दिया है। यहाँ कर्म की राजनीतिक नहीं बल्कि जाति धर्म की राजनीतिक किया जा रहा है, दलित युवा रोजगार की खोज मे दर बदर भटकते रहती है। यहाँ ना तो पढ़ने के लिए मेडिकल कॉलेज ही है और न इंजीनियरिंग कॉलेज ऐसे मे कैसे होगा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के सपने को सकार।
पिछले दस वर्षो से चतरा को दीमक की तरह खोखला करने वाले जन प्रतिनिधि का बहिष्कार होना चाहिए। चतरा दुखी है ऐसे सांसद से।
उन्होंने कहा की मैं कोई विधायक, सांसद की बनने की लालसा नहीं रखता हुँ,मुझे चतरा मे विकास चाहिए, दलितों, शोषितो का विकास चाहिए इसके लिए अगर मेरे अलाकमान महागठबंधन चाहे यहाँ से जनप्रतिनिधि बननें का तो मैं पीछे नहीं हटूँगा और जीत भी सुनिश्चित करूँगा।
उन्होंने कहा यह मेरी अकड़ नहीं है बल्कि चतरा की जनता की अकड़ है जो 2024 मे बीजेपी चतरा संसदीय क्षेत्र से जमानत भी नहीं बचा पायेगी।