हरियाणा प्रदेश की तरक्की की रास्ते खोलेगा मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया गया बजट : सुरेश अरोड़ा

भिवानी, 20 मार्च : समस्त पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया गया हरियाणा बजट एक संपूर्ण बजट है, जिसमें सभी वर्गो का समान रूप से ख्याल रखा गया है। यह बजट ना केवल प्रदेश की तरक्की के दरवाजे खोलेगे, बल्कि सभी वर्गो को एक समान रूप से आगे बढऩे का मौका देगा। ऐसा सराहनीय बजट पेश करके मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनहित के प्रति गंभीरता से आगे बढऩे का परिचय दिया है।
अरोड़ा ने कहा कि इस बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित विभिन्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दियागया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में युवाओं के रोजगार के लिए काफी प्रावधान किए गए है। 350 नए वीटा बूथ खोलने के साथ ही 750 हरित स्टोर खोले जाने का निर्णय लिया है, जिससे हर गांव के एक युवा को रोजगार मिलने का रास्ता खुला है। वही हिसार में अमरूद प्रसंस्करण पैकेजिंग प्लांट खोलने तथा सिरसा में किन्नू उत्पादक किसानों के लिए एक जूस प्रसंस्करण सैंटर लगाने का निर्णय लिया है। जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष से एमबीबीएस की सीटों की संख्या 2185 से बढ़ाकर 2485 करने की घोषणा की है। इस प्रकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर होंगी।
शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में बागवानी मिशन को लागू करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पराली प्रबंधन को लेकर भी राज्य सरका ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रूपये भत्ता दिए जाने का प्रावधान भी किया गया है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा तो वही पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा। सुरेश अरोड़ा ने कहा कि सभी वर्गो के लिए यह बजट एक वरदान साबित होगा।