rajasthanब्रेकिंग न्यूज़

बिजलीकर्मियो का फूटा गुस्सा मारपीट करने वालो की गिरफ्तारी न होने पर दी आंदोलन की चोतावनी

बिजलीकर्मियो का फूटा गुस्सा

 

मारपीट करने वालो की गिरफ्तारी न होने पर दी आंदोलन की चोतावनी

 

विद्युत विभाग बाङमेर के संयुक्त संघर्ष समिति के खीमकरण खींची ने बताया कि आज श्रमिकेश्वर महादेव मंदिर पर जिले के अभियंता, कर्मचारीयो की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष उम्मेदाराम चौधरी ने बताया कि शिव के बालासर गाँव में गुण्डा प्रवृति के करीब दो दर्जन बदमाशों द्वारा राजकीय कार्य करते समय बिजलीकर्मियो पर समूह बनाकर जानलेवा हमले करने व सरकारी रिकार्ड फाङने व जातिसूचक शब्दो से अपमानित करने के मामले में आज बाङमेर के मुख्यालय पर सैकङो की संख्या में अधिकारी, कर्मचारी ईक्कठा होकर रोष व्यक्त किया, और बैठक के पश्चात सैकङो की संख्या में अभियंता, कर्मचारीयो ने जिला कलेक्टर बाङमेर व पुलिस अधीक्षक बाङमेर को वारदात में शामिल लोगो को तुरंत गिरफ्तार करने का ज्ञापन दिया गया।

संयुक्त संघर्ष समिति के जितेन्द्र छंगाणी व मालाराम ने बताया कि हमला करने वाले लोगो को दो दिन में गिरफ्तार नही किया तो समस्त बिजलीकर्मियो द्वारा जिला स्तर पर आँदोलन किया जाएगा।

बैठक को संयुक्त संघर्ष समिति के नवलकिशोर मीणा, केशाराम, धीरज खत्री, कु़शलाराम, रूघसिंह, भँवरलाल, नरेंद्रसिंह, आईदानसिंह ईन्दा, जनक गहलोत, ने संबोधित किया।

ज्ञापन देते समय सुनिल लखारा, नवीन नायक, अनिल चौधरी, प्रवीण परमार, मंगूराम कोली, वगताराम, मुनीष चौधरी, मांगूदान, गणपतसिंह, दलाराम, अशोक मौर्य, दिनेशसिंह, हरीओम, गोविन्दसिंह, आदि सैकङो कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button