ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
शराब ठेके पर मार पिटाई तोड़फोड़ करके पैसे चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

थाना सिवानी पुलिस ने।*
मुकेश वासी ढाणी मिरान ने थाना सिवानी पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि शहर सिवानी में शराब के ठेके लिए हुए हैं जो लोहारू रोड पर स्थित शराब के ठेके पर दिनांक 29 मार्च 2021 को दोपहर के समय कुछ व्यक्तियों ने शराब ठेके पर ईट पत्थर से हमला कर समान व गाड़ी को तोड़कर रुपए चोरी करके ले गए। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिवानी में पंजीबद्ध किया था।
दिनांक 15.01.2025 को
अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना सिवानी के सहायक उप निरीक्षक राजेश ने अपनी टीम के साथ शराब ठेके पर तोड़फोड़ करने व रुपए चोरी करने के मामले में एक आरोपी को न्यायालय परिसर सिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*आरोपी की पहचान कुलबीर पुत्र रोहतास वासी वार्ड नंबर 10 सिवानी के रूप में हुई है।*
जांच इकाई के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं वहीं अभियोग में अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।