[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

बर्खास्त पीटीआई के सब्र का इंतेहान लेना बंद कर उनकी बहाली करे सरकार : दिलबाग जांगड़ा

बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई का धरना 1107वें दिन भी रहा जारी

भिवानी : अपने रोजगार बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई पिछले करीबन तीन वर्षो से सडक़ों पर बैठने को मजबूर है, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार बार-बार बर्खास्त पीटीआई को बरगलाकर वायदाखिलाफी कर रही है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि बर्खास्त पीटीआई के सब्र का इंतेहान लेने की बजाए उनकी बहाली करें। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कही।

 

बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई का धरना रविवार को 1107वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार बार-बार बर्खास्त पीटीआई के सब्र का इंतेहान ले रही है। उन्हे बार-बार बहाली का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन फिर उनके साथ वायदा खिलाफी कर भूखा मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। जिसके चलते बर्खास्त पीटीआई का गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई पिछले 37 माह से संघर्षरत्त है। इस दौरान बेरोजगारी की मार झेलते हुए आज उनकी हालत यह है कि उनके बच्चें जरूरत की वस्तुओं को भी तरस रहे है।

 

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी बहाली नहीं हुई तो उनका आंदोलन उग्र रूप लेगा। रविवार को क्रमिक अनशन पर सुनील जांगड़ा, मदनलाल सरोाह, सुरेंद्र सिंह व अनिल तंवर रहे। इस अवसर पर जिला प्रधान सोमदत्त शर्मा, जिला महासचिव विनोद पिंकू, अमरनाथ धनाना, गजे सिंह खरकिया, रामचंद्र पुनिया, बलजीत तालु, मनोज वैद, पवन देवसर, सुशील कुमार, राजेश संभ्रवाल, मा. चांदीराम, कपूर सिंह जाखड़, मा. हरीश गोच्छी, सुनील गोलपुरिया, परमहंस चौपड़ा, मनोज वैद सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button