बाबा चमन ऋषि धाम पर धूमधाम से मनाया शिव के प्रति पार्वती के समर्पण के प्रतिक तीज पर्व
रोहतक l शिव के प्रति पार्वती के समर्पण के प्रतिक का त्योहार हरियाली तीज पर्व खरावड़ में बाबा चमन ऋषि धाम पर धूमधाम से मनाया गया।। *हमारे यह राष्ट्रीय पर्व हमें एकता के सूत्र में बांधे रखते हैं **।कर्नल शक्ति सिंह हुडा निकटवर्ती गांव खरावड़ में बाबा चमन ऋषि धाम पर तीज पर्व ,ग्राम पंचायत,बाबा चमन ऋषि सेवा समिति तथा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से धूमधाम से मनाया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष प्रतिवर्ष की तरह यहां पहुंचे थे।
पंचकूला, हिसार फरीदाबाद व गुड़गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं परंपरागत हरियाणवी वेशभूषा में बाबा चमन ऋषि धाम पर पहुंची और उन्होंने यहां सावन के गीतों के साथ झूलों पर झूल कर भरपूर आनंद लिया। साथ ही उन्होंने अपने हाथों से अपने लोक पकवान गुलगुले ,सवाली, पकोड़े और खुरमें बनाकर सबको बांटकर खिलाएं ।
इस अवसर पर रौनक को देखते हुए विशेष अतिथि के रूप में गुड़गांव से पहुंचे करनाल शक्ति सिंह हुड्डा और उनकी अर्धांगिनी गीता हुड्डा ने कहा कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और हमें अपनी आने वाली पीढ़ियां को हमारी परंपरागत वेशभूषाओं और खान-पान के बारे में इस त्यौहार के माध्यम से आगे बढ़ाने में मदद मिलती है ।
रिटायर्ड प्रिंसिपल कृष्णा जी ने बताया कि त्यौहार हम सब में जोश और नवजीवन का संचार करते हैं। हम सबको यह त्यौहार प्यार और भाईचारे के साथ इसी प्रकार से जोश और उल्लास के साथ मनाना चाहिए ।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट दीपक मलिक कैप्टन जगबीर मलिक जसवंत सिंह ,डॉ रोहतास भारद्वाज ,देवेंद्र ढिला मुकेश,सुरेश मलिक ,विजय मलिक, संजय ठेकेदार, रामरति करतारी देवी पूर्व पंच बबली ,पुष्पा और जगवंती सहित सैकड़ो नर नारी इस अवसर पर बाबा चमन ऋषि धाम पर पहुंचे थे