लीगल लिटरेसी के लिए बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षक सम्मानित

राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय एडीआर भवन के बैठक कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लीगल लिटरेसी के लिए बेहतरीन कार्य करने वाले जिला सिरसा के विभिन्न स्कूलों के लीगल लिटरेसी प्रभारी 14 शिक्षकों को चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सीजेएम अनुराधा ने कहा कि मात्र अध्यापक ही है जो अपने शिक्षण व क्रियाकलापों के माध्यम से इस समाज में परिवतज़्न ला सकता है, इसलिए अनादि काल से भारतीय समाज और संस्कृति में गुरु का स्थान और सम्मान सदैव सवाज़्ेपरि रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे इस पावन दिवस पर अध्यापकों को सम्मान देते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।
सीजेएम अनुराधा ने इकोनॉमिक्स प्रवक्ता डा. इंद्रसैन, भारत स्काउट एंड गाइड सिरसा के जिला सचिव सुखदेव ढिल्लों, वोकेशनल टीचर नवजोत कौर, कुलदीप दलाल, प्रवक्ता पोलिटिकल राजेंद्र भादू, प्रवक्ता पॉलिटिकल साइंस सुदेश रानी, प्रवक्ता हिंदी हरजीत कौर, प्रवक्ता फाइन आट्सज़् प्रवीण रानी, प्रवक्ता इंग्लिश नरेश शमाज़्, मुख्याध्यापक रवि सागर, प्रवक्ता इतिहास रजनी देवी, प्रवक्ता हिंदी नीतू रानी, गौरव नेहरु, प्रवक्ता हिंदी सीमा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।