देश-दुनियाराजनीति

सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य: पदम जैन

राजेंद्र कुमार
सिरसा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पदम जैन ने सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ की ओर से बीती 05 अगस्त 2019 को मोदी सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के निर्णय को उचित माना है।

 

पदम जैन  ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से दिए गए इस निर्णय से प्रमाणित हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह फैसला बिलकुल सही था।

उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नढा द्वारा केंद्र सरकार के इस फैसले को सही ठहराए जाने व देश के अन्य राज्यों की मानिंद जम्मू कश्मीर का समान विकास करवाने के लिए किए गए प्रयास भी अनुकरणीय हैं।

भाजपा नेता पदम जैन ने कहा कि इस निर्णय ने सभी राज्यों को देश की मुख्य विचारधारा में जोडऩे का ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से जम्मू कश्मीर भी देश के अन्य राज्यों की तरह ही विकास की परिधि में शामिल होगा तथा यहां विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button