दूसरी बार सुमन दहिया की ताजपौशी होने पर किया सम्मानित
हरियाणा जागृति मोर्चा लीगल सेल व बार एसोसिएशन ने किया कार्यक्रम का आयोजन
भिवानी।
सोमवार को तोशाम बार एसोसिएशन की सचिव पद पर दोबारा निर्वाचित होने वाली अधिवक्ता सुमन दहिया का भिवानी पहुंचने पर स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम का आयोजित हरियाणा जागृति मोर्चा लीगल सेल एवं बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम के संयोजक मोर्चा के लीगल विंग के राज्य प्रधान अजय भुक्कल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यजीत पिलानिया ने की। मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश सिंधू ने किया।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश सिंधू ने कहा कि अधिवक्ता सुमन दहिया कई वर्षो से समाज सेवा व गरीबों की सहायता करने में अग्रणी रही। मोर्चा द्वारा संचालित गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेती थी। जिसकी बदौलत वे आज इस मुकाम तक पहुंची है। इसी कड़ी में वरिष्ठ अधिवक्ता रघुबीर सिंह रंगा, ब्रहमानंद, सुरेश मेहरा, चरण सिंह दहिया, खुशीराम सांगवान, रामकिशन काजल, रविंद्र बिबयान, राजेंद्र सूई, कृष्ण खिच्ची, शुभम मेहरा, विजय दहिया, स्नेहा धानिया, राजेश, पाषर्द एवं अधिवक्ता मीना चौपड़ा, प्रेमलता भुक्कल, अमित ढूल, अमित दहिया, रामअवतार सभ्रवाल, मोनिका भुक्कल,संदीप बामला, मंजू जनागन, सूबेदास आदि मौजूद थे।