[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

विद्यार्थी शॉर्टकट की बजाय मेहनत करके आगे बढ़े: सुभाष यादव एडवोकेट

नांगल चौधरी। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजावास में बुधवार को एक कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में सुभाष यादव एडवोकेट जिला एवं उच्च न्यायालय नारनौल थे।
सुभाष यादव एडवोकेट ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि टीनएजर्स की आयु में बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन आते हैं अतः उन्हें इस उम्र में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि यही वह समय होता है जब विद्यार्थी सही और गलत में फैसला नहीं कर पाते। उनको अपने गुरुजनों एवं परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर सलाह करके जीवन में कोई कदम उठाना चाहिए। एडवोकेट सुभाष ने विद्यार्थियों को बताया कि यह उम्र भटकाव की उम्र होती है और विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए ना की शॉर्टकट अपना कर क्राइम की दुनिया से एक साथ पैसा कमाना कमाने की बजाय मेहनत करके जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
गलत रास्तों को अपना कर कमाया गया। धन व शोहरत कुछ समय के लिए अच्छा दिखाई देता है लेकिन भविष्य अंधकार में होता है। खासकर इस उम्र के युवा आधुनिकता की चकाचोंद में भटक कर गलत रास्ते पर चले जाते हैं और एक ऐसी दल-दल में फंस जाते हैं । जहां से वापस आना नामुमकिन होता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि कोई भी कार्य शॉर्टकट ना करें मेहनत के कारण मेहनत करके ही इमानदारी से अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करके उसे मुकाम को हासिल करें। इसी से देश समाज एवं परिवार का भला हो सकता है उन्होंने बताया कि आज के आधुनिकता के युग में युवा काल्पनिक दुनिया में भटक जाते हैं और गलत रास्ते का चुनाव कर लेते हैं जिससे न केवल उनके परिवार का नुकसान होता है बल्कि समाज एवं देश को भी भारी क्षति पहुंचती है।
इस अवसर पर सरस्वती ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष दयाराम यादव स्कूल के प्राचार्य राजेश यादव के अलावा अन्य स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button