ब्रेकिंग न्यूज़शख्सियत
छात्रा ओजस्वी तरड़ ने शतरंज प्रतियोगिता में पाया तृतीय स्थान
राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा कुरुक्षेत्र में चल रही राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली की छात्रा ओजस्वी तरड़ ने सिरसा की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार पांच मैच जीते प्वाइंट के आधार पर उनको ब्रॉन्ज मेडल मिला। अब वह हरियाणा की टीम में नेशनल गेम खेलने के लिए जाएगी। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा व खेल अधिकारी अनिल कुमार ने छात्रा का सिरसा पहुंचने पर अभिनंदन करते हुए अन्य छात्राओं को प्रोत्साहित किया।