प्रखर समाजसेवी राहुल चौहान बने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पंचकूला जिलाध्यक्ष
Ο महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर ने नियुक्ति पत्र जारी कर सौंपी जिम्मेदारी Ο क्षत्रिय समाज के सशक्तिकरण के लिए समर्पित होकर करूंगा काम; राहुल चौहान |
जंगशेर राणा
चंडीगढ़: प्रखर समाजसेवी राहुल चौहान को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का पंचकूला जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर ने राहुल चौहान के मनोनयन का पत्र जारी करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि वो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के माध्यम से पंचकूला जिला और आसपास के समाज के लोगों को जोड़ने और उनको एकजुट करने के साथ समाज को सशक्त करने के लिए काम करेंगे। राहुल चौहान ने यह जिम्मेदारी प्राप्त होने पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर सहित महासभा के तमाम पदाधिकारियों और क्षत्रिय समाज के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया है। राहुल चौहान ने कहा कि महासभा ने मुझे जो यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन पूर्ण आस्था और निष्ठा के साथ करूंगा, क्षत्रिय समाज के सशक्तिकरण के लिए हमारा निरंतर सार्थक प्रयास जारी रहेगा। विशेषकर बच्चों की शिक्षा के लिए हम सदैव प्रयास और सहयोग करेंगे। राहुल चौहान ने पंचकूला के क्षत्रिय समाज के लोगों से आग्रह भी किया कि अगर किसी नागरिक के बच्चों की शिक्षा में किसी तरह की बाधा उत्पन्न हो रही है तो संपर्क स्थापित कर यथासंभव सहयोग प्राप्त करें। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूर्ण समर्पित होकर राजपूत समाज समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए काम करता रहेगा।
संगठन को और अधिक मजबूत करना संकल्प: राहुल चौहान
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नवलियुक्त पंचकूला जिला अध्यक्ष राहुल चौहान ने कहा कि महासभा को और अधिक सशक्त करना हमारा संकल्प है। इसके लिए पंचकूला और आसपास के क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के नागरिकों को संगठन से जोड़ने के साथ उनको अपने अधिकारों और अस्तित्व की रक्षा के प्रति जागरूक करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशा से दूर रखने के लिए है उन्हें जागरूक करने का प्रयास जारी रहेगा। राहुल चौहान ने कहा कि समाज के महापुरुषों के सम्मान में समारोह का आयोजन, उनकी प्रतिमाओं की स्थापना और उनके नाम पर मार्गो का नामकरण करने के लिए भी हमारा सार्थक प्रयास जारी रहेगा।