धरनारत लिपिकों ने मनाया ब्लैक डे
राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा लघु सचिवालय में एक माह से अधिक समय से धरनारत लिपिकों ने शनिवार का दिन ब्लैक डे के रूप में मनाया। इस दौरान धरने पर बैठे लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों ने काले वस्त्र पहनकर रोष जताया। सैंकड़ों की संख्या में मौजूद धरनारत लिपिकों ने 32वें दिन भी पूरे जोश और उत्साह के साथ धरना दिया। दिन की शुरुआत ईश्वर प्रार्थना और राष्ट्र गान से की गई।
जिला प्रधान गौरव बजाज ने बताया सरकार अभी भी हठ धर्मिता को नहीं छोड़ रही है। लिपिकों का वेतनमान 35400 करना एक व्यावहारिक और तथ्यों पर रखी गई मांग है। सत्ता में बैठे लोग खुद तो लाखों रूपए महीने की तनख्वाह के रूप में ले रहे हैं और पिछले 10 वर्षों में तीन बार अपना वेतन बढ़ा चुके हैं, परंतु जब कर्मचारियों की बात आती है तो सरकार बहाने ढूंढने लग जाती है।
शनिवार को कर्मचारियों ने धरना स्थल पर आंदोलन की आगे की रणनीति तय की और आने वाले दिनों में आंदोलन को सही दिशा में ले जाने के लिए चर्चा की। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर सदस्यों ने राज्य कार्यकारिणी के समक्ष अपने सुझाव प्रस्तुत किए और आगामी होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उन्हें शामिल करने के लिए और ठोस कदम उठाने का आह्वान किया गया, ताकि सरकार को झुकाया जा सके और 35400 वेतनमान की मांग को सरकार से पूरा करवाया जा सके।
सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां से बहादुर सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हर आंदोलन धैर्य और विश्वास की नींव पर खड़ा होता है। इसीलिए लिपिकीय वर्ग की मांग जो पिछले 45 सालों से उपेक्षा का शिकार होती आई है, पूरे धैर्य और संयम के साथ युवा साथी और वरिष्ठ साथी मिलकर एक नई ऊर्जा के साथ इस आंदोलन को चला रहे हैं। जिस कारण आंदोलन एक नए रूप में सबके सामने आया है। इसके अतिरिक्त सुमन स्टेनो ने भी सभी लिपिकीय वर्ग के साथियों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि हर संघर्ष में चरणबद्ध तरीके से लड़ा जाता है। उन्होंने मातृशक्ति को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार उनका सं या बल इस आंदोलन को मजबूत कर रहा है, वह अतुलनीय है।
इस मौके पर रेणु सैन, सिंचाई विभाग से दिलबाग सिंह, डीसी ऑफिस से संदीप कोटली, सुमन शर्मा, मनप्रीत कौर, प्रिया, रामसिंह, कुलदीप, ओमप्रकाश सुथार, महेंद्र, राजीव, रायचंद उपाधीक्षक, रमेश चंद्र, दीपक सिंह, मोहनलाल सुथार, सतपाल सुथार, सुनील कुमार, महिला प्रधान सुखविंद्र कौर सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।