राजनीति
सरकारी स्कूलों, सरकारी अस्पतालों, सरकारी बसों आदि की व्यवस्था मजबूत होना आम नागरिकों के लिए ज़रूरी – पवन दौगंली l
नारनौल l लोगों का सरकारी स्कूलों से मुंह मोड़ने का अर्थ आने वाली पीढ़ियों को अंधकार में डालना है l यह कहना है पवन दौगंली भारतीय का जो राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दौगंली में 15 अगस्त पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झंडारोहण के बाद बच्चों को संबोधित कर रहे थे l
उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि कुछ समय के बाद आप में से ही पढ़- लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, सैनिक आदि पदों पर आसीन होकर देश सेवा करने का गौरव प्राप्त करेंगे, इसलिए आप सभी को मन लगाकर पढ़ना चाहिए ताकि हमारा देश और अधिक उन्नति करके विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो सके l
पवन दौगंली ने बताया कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि आज लोगों ने सरकारी स्कूलों से मुंह मोड़ लीया है जिसके कारण लोगों का बहुत ज्यादा पैसा बर्बाद हो रहा है l उन्होंने कहा कि इस समय लोगों का सबसे ज्यादा पैसा शिक्षा और स्वास्थ्य पर बर्बाद हो रहा है l उन्होंने बताया कि जब तक सरकारी स्कूलों, सरकारी अस्पतालों, सरकारी बसों आदि की व्यवस्था मजबूत नहीं होगी तब तक आम नागरिकों को सरकारी सुविधा भी नहीं मिलेगी और शोषण भी होता रहेगा l
उन्होंने बताया कि आज हर गांव से लाखों रुपए प्राइवेट स्कूल संचालकों के जेबों में जा रहे हैं लेकिन लोग अपनी सरकारी स्कूलों पर केवल कुछ हजार रुपए लगाने को तैयार नहीं है l उन्होंने बताया कि हर गांव में सरकारी स्कूलों के उचित प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायतों को विशेष कदम उठाने चाहिए ताकि सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को फिर से मजबूत बनाया जा सके l