Crime

पंद्रह लाख रुपए की चोरीशुदा संपति व करीब तीन लाख रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद

नशा तस्करी रोकने के लिए हरियाणा,राजस्थान व पंजाब सीमांत क्षेत्र की पुलिस सांझा अभियान चलाएगी: विक्रांत भूषण
साईबर क्र ाईम के प्रति हर व्यक्ति जागरूक हो

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण आज पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि बीते दो सप्ताह के दौरान अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के काफ ी सार्थक परिणाम सामने आए हैं। विशेष अभियान के तहत चोरी,सेंधमारी,लूट तथा डकैती जैसे 30 मामलों को सुलझाकर गिरफ्तार किए गए लोगों की निशानदेही पर 15 लाख 22 हजार तीन सौ रुपए की चोरीशुदा संपति बरामद की वहीं मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 33 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 43 लोगों के कब्जा से एक किलो 870 ग्राम अफीम, 546 ग्राम 116 मिलिग्राम हेरोइन, 138 किलो 650 ग्राम डोडा व चूरा पोस्त बरामद किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करी एक महान चुनौती है,इस पर काबू पाने के लिए हरियाणा,राजस्थान व पंजाब पुलिस सांझा अभियान चलाएगी। तस्करी एक दूूसरे राज्य में भाग न सके इसके लिए पुलिस एक व्हाटस गु्रप भी बनाएगी। उन्होंने बताया कि नशा कारोबार से अर्जित की गई संपति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है,पुलिस ऐसी संपति को अटेच या ध्वंस्त करेगी। उन्होंने बताया कि डबवाली में अलग पुलिस जिला बनाने का गजट नोटिफिकेशन हो गया है,आगे कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि शिकायत का त्वरित निवारण व नशे पर नकेल डालना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने साईबर क्राईम पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसके प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। चेन स्नेचिंग व चोरी की अन्य वारदातों को रोकने के लिए जिलाभर में पुलिस को ओर अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने बीते दो सप्ताह की अवधि के दौरान शस्त्र अधिनियम के तहत 11 अभियोग दर्ज कर 9 पिस्तौल बरामद कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है । इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 29 लोगों के कब्जा से 902 बोतल देशी शराब,525 लीटर लाहन, एक चलती अवैध शराब की भट्टी बरामद की है। इसी प्रकार जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते बीते दो सप्ताह के दौरान 23 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से दो लाख 97 हजार 450 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि,आमजन,समाजिक संस्थाए तथा युवा क्लबों का सहयोग लेकर नशा तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाई जाएगी ।

Related Articles

Back to top button