[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा शराब का जखीरा बरामद

1180 पेटी देशी शराब बरामद, ट्रक ड्राइवर काबू

राजेंंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डबवाली रोड स्थित गांव मीरपुर से देशी शराब से भरे हुए ट्रक को चालक सहित काबू करने में सफ लता हासिल की है। फिलहाल पकड़े गए ट्रक चालक के खिलाफ थाना सदर सिरसा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। शराब का उपरोक्त जखीरा कहां से लाया गया ओर कहां जाना था इस पर कोई पुलिस अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करते हुए एंटी नारकोटिक सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान संतलाल पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव बड़ोपल जिला फ तेहाबाद के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि एक पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान डबवाली रोड पर मीरपुर क्षेत्र में मौजूद थी।

इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि सिरसा की तरफ  से अवैध शराब से भरा हुआ एक ट्रक आ रहा था। शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त ट्रक चालक को साइड में रोक कर तलाशी ली तो ट्रक से 1180 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस शराब की किमत 15 लाख रूपए आंक रही है।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को शराब का लाइसेंस व परमिट पेश करने के लिए कहा गया, जिस पर ट्रक ड्राईवर कागजात पेश नहीं कर सका और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया। जिससे ट्रक चालक बनवारी लाल को हिरासत में ले लिया गया।

Related Articles

Back to top button