[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

बढ़ रहे अपराधों से समाज चिंतित, सरकार उठाएं कठोर कदम: धर्मपाल हुड्डा

रोहतक l समाज में समाज में बढ़ रहे अपराधों के प्रति समाज में चिंता और रोष व्याप्त है। इसको लेकर 13 अगस्त रविवार को दिल्ली रोड स्थित सनसिटी में खाप प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई, जिसमें इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की गई कि हमारे युवा तेजी से अपराधीकरण की तरफ बढ़ रहे हैं। उनमें कानून का खौफ और सामाजिक नैतिकता नजर नहीं आ रही है।

हाल ही में निकटवर्ती गांव की एक नाबालिक लड़की के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने की जो घटना शहर में घटी है । उसको लेकर पूरा समाज आक्रोशित है । इस प्रकार के अपराधी प्रवृत्ति की युवाओं के साथ सरकार व कानून को सख्ती से पेश आना चाहिए । सरकार को और राजनीतिक दलों के नेताओं को इस प्रकार के अपराधी तत्वों को किसी भी प्रकार से इमदाद नहीं देनी चाहिए। बल्कि उनके साथ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

हुड्डा खाप के पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा ने कहा कि इस प्रकार की अपराधी प्रवृत्ति के युवाओं को सही रास्ते पर लाने के लिए निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। शहर में कुकरमुते की तरह बन रहे होटलों पर विशेष निगरानी पुलिस को रखनी चाहिए ताकि वे इस प्रकार के तत्वों को अपने होटल में घंटे के हिसाब से रुकने की परमिशन न दें। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही अपने होटल में प्रवेश करने दे ।कोई भी सरकारी अधिकारी या नेता इस प्रकार के तत्वों को बचाने के प्रयास न करें । क्योंकि इससे अपराधिकरण को बढ़ावा मिलेगा ।

 

सर्व खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने इस अपराधीकरण के लिए बेरोजगारी और नशाखोरी को जिम्मेदार ठहराया ,साथ ही माता पिता को अपने बच्चों पर निगरानी रखने की बात भी कही ।सर्व खाप संयोजक महेंद्र सिंह नांदल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को होटलों पर अंकुश कसने के लिए विशेष कानून बनाने चाहिए और नाबालिक किशोरों को पूरी जानकारी के बिना होटलों में कमरा नहीं देना चाहिए। रोहतक के पुलिस प्रशासन पुलिस अधीक्षक और आईजी साहब से आग्रह है कि इस प्रकार की अनैतिक कार्यवाही करने वाले युवाओं को ठीक रास्ते पर लाने के लिए कठोर कदम उठाए और शीघ्र न्याय की व्यवस्था होनी चाहिए।

इस अवसर पर राजवीर मलिक रामफूल हुड्डा , जगदीश ,आनंद सिंह प्रमोद ,राजीव, राजवीर दहिया अशोक कुमार , सुरेश देशवाल सहित कई बुद्धिजीवी हाजिर रहे।

Related Articles

Back to top button