[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

समाज सेवी योगराज ने सीएम को पत्र लिख प्रॉपर्टी आई डी निपटान की फीस 5 हज़ार रूपये समाप्त करने व फीफो हटाने की मांग की

मुख्यमंत्री मनोहर लाल  प्रॉपर्टी आईडी में ऑन लाइन लगे ऑब्जेक्शन दूर करने के लिए सर्व प्रथम पुरानी प्रॉपर्टी आई डी से ऑन लाइन आवेदन निपटान  करवाए, तत्काल की फीस चार्ज 5000/रूपये को खत्म करवाकर निशुल्क करवाए व सदा सदा के लिए फीफो हटवाए समाज सेवी योगराज
 हिसार ; हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय  विभाग द्वारा करवाए सर्वे व प्रॉपर्टी आई डी नंबर की  पुरानी आई डी से नई नंबर की  प्रॉपर्टी आई डी बनवाने में उत्पन्न हुई गलतिया की नई गम्भीर समस्या लगभ,ग अधिकतर प्रॉपर्टी आई डी  मालिको को  देखने में मिली । जिसके समाधान करवाने के लिए हरियाणा  के शहरी स्थानीय निकाय  विभाग प्रॉपर्टी आई डी नंबर की  पुरानी आई डी से रिकॉर्ड ठीक करने के प्रयास नहीं कर रहा । बल्कि हरियाणा  के शहरी स्थानीय निकाय  विभाग द्वारा प्रॉपर्टी आई डी  मालिको  जिनमें अधिकतर सिनियर सिटीजन को भी रिकॉर्ड ठीक करवाने के लिए  कई कई बार कई कई दिनों तक हरियाणा  के शहरी स्थानीय निकाय  विभाग द्वारा शुरू किए गए ऑन लाइन आवेदन कर एन डी सी प्रॉपर्टी आई डी ऑन लाइन   आवेदन करेक्शंन  निपटान के लिए प्रयासरत रह कर संघर्ष करना  पड़ रहा है।
स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के  प्रत्येक  कार्यालय में  प्रॉपर्टी आईडी में ऑन लाइन लगे ऑब्जेक्शन दूर करने के लिए सर्व प्रथम पुरानी प्रॉपर्टी आई डी से ऑन लाइन आवेदन निपटान  करवाने का कार्य शुरू करवाया‌ जाए। एन डी सी   प्रॉपर्टी आई डी ऑन लाइन  आवेदन निपटान में  उत्पन्न हुईं कार्य में बाधा तत्काल की फीस चार्ज 5000/रूपये को सदा सदा के लिए खत्म करवाकर व सदा सदा के लिए फीफो हटाने के लिए समाज सेवी योगराज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पत्र भेज कर मांग की l यह जानकारी हॉकी खेल और खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाज सेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रेस रिलीज  में दी।
समाजसेवी योगराज शर्मा ने इस कार्य को शीघ्र करवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को  पत्र लिखा ।समाजसेवी योगराज शर्मा ने मुख्यमंत्री  मनोहर लाल को लिखे पत्र की प्रतिलिपि  रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर डीपी वत्स सांसद  राज्य सभा , रिटायर्ड आईएएस  हिसार लोकसभा क्षेत्र सांसद बृजेंद्र सिंह,   हरियाणा  विधान सभा डिप्टी स्पीकर   रणवीर सिंह गंगवा ,  हरियाणा  के  गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ,हरियाणा  के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री  डॉक्टर कमल गुप्ता, नगर निगम हिसार के मेयर गौतम सरदाना  ,हिसार के आयुक्त, हिसार के उपायुक्त को भेजी है।
शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र में लिखा कि स्थानीय निकाय विभाग द्वारा   एक बार दोबारा फीफो लगने से जैसा सुनने में आता है कि एक व्यक्ति एक दिन में ऑब्जेक्शन फाइल निपटान कार्य 10 फाइल ही कर सकता है इसलिए स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के  प्रत्येक  कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी में लगे ऑब्जेक्शन हजारों मे पेंडिंग हो रहे हैं।
शर्मा ने कहा कि फीफो हटाने से ही स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के  प्रत्येक  कार्यालय में  प्रॉपर्टी आईडी में लगे ऑब्जेक्शन दूर हो सकने वाले सभी प्रॉपर्टी आईडी में लगे ऑब्जेक्शन दूर हो सकेगे  करवाने  हेतु ऑनलाइन फाइल पर कार्य करवाने की प्रतिदिन मे निर्धारित फाइल सख्या के बाद लॉक सिस्टम  को बंद करवा कर  सभी आने वाली ऑनलाइन फाइलों पर शीघ्र अति शीघ्र निपटान कार्य करवाने  हेतू प्रॉपर्टी आई डी ऑन लाइन आवेदन निपटान  तत्काल की फीस चार्ज 5000/रूपये को सदा सदा के लिए खत्म करवाकर व सदा सदा के लिए फीफो हटाने  की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की  है बता दें कि 8 जुलाई 2023 से स्थानीय निकाय विभाग द्वारा लगभग 10 दिनों फीफो हटाने से स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के  प्रत्येक  कार्यालय में  पैंडिंग हजारों की संख्या में या  सीधे रूप से पिछले दिनों की अपेक्षा इन 10 दिनों में कई गुना प्रॉपर्टी आईडी में लगे ऑब्जेक्शन दूर हुए हैं l
इस कार्य को करवाने के लिए हरियाणा व नगर निगम हिसार में ऑन लाइन   एन डी सी ,अड्रेस करेक्शंन , प्रॉपर्टी आई डी ऑन लाइन आवेदन निपटान  तत्काल की फीस चार्ज  जमा करवाए बिना  , तत्काल कार्य करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को समाजसेवी योगराज शर्मा ने 25 जून 2023 पत्र भेज कर मांग की थी उस समाधान के प्रयास शुरू हुए  जनता की हजारों ऑब्जेक्शन फाइल निपटान करवाने का कार्य किया गया अगर कोई अब इस कार्य को शीघ्र करवाने का श्रेय लेने के प्रयास कर रहा है  तो हरियाणा  व हिसार की जनता के साथ अन्याय करने का कार्य कर रहा है  क्योंकि पहले वह भी यही थे और अधिकारी भी यही थे और हिसार की जनता  ऑनलाइन अप्लाई करके प्रॉपर्टी आईडी हाउस टैक्स में त्रुटियां ठीक करवाने के लिए इंतजार में संघर्ष कर रही थी।
समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा  कि  हिसार शहर में 20 पार्षद , एक नगर निगम हिसार के मेयर गोतम सरदाना,  हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता  शहरी स्थानीय निकाय  मंत्री हरियाणा सरकार , नलवा के विधायक  रणवीर गंगवा डिप्टी स्पीकर हरियाणा विधानसभा  व विधायक के होने के बाबजूद हिसार शहर की जनता प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित करेक्शन टीक करवाने के लिए  कई दिनों तक लगातार परेशानी का सामना कर रही थी अगर यह  चाहते तो इस समस्या का समाधान प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित करेक्शन समाधान जिस दिन ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज किया जाता था उसी दिन समाधान करवा सकते थे लेकिन जनता इस परेशानी से जूझ रही थी चुने हुए जनप्रतिनिधि समस्या का समाधान करवाने के लिए क्या  प्रयास कर रहे थे जबकि हिसार शहर की जनता प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित करेक्शन ठीक करवाने के लिए प्रॉपर्टी आई डी   एन डी सी  ऑन लाइन आवेदन करने के बाद निपटान के लिए कई दिनों तक लगातार परेशानी व इंतजार का सामना कर रही थी ।

Related Articles

Back to top button