समाज सेवी हन्नी पाहवा पानी निकासी की समस्या को लेकर मिले उपायुक्त अंबाला से
बराड़ा (जयबीर राणा थंबड) बराड़ा नगरपालिका पूर्व चेयर पर्सन रिचा पाहवा पति हन्नी पाहवा ने बरसात के मौसम में सड़को पर जलभराव की स्थिति अधिक होने के कारण सड़कों की खस्ता हालत को ठीक करने के लिए आज अंबाला डीसी डॉ. शालीन से मुलाकात की।
हन्नी पाहवा ने कहा कि कहा की शाहबाद से दोसडका रोड़ पर नजदीक महाराणा प्रताप चौक की हालत बहुत ज्यादा खराब है बराड़ा दिवाली में भी इसी रास्ते से बराड़ा सहित बराड़ा से लगते सभी गांवो का भी आना जाना होता है इसी कारण बराड़ा की जनता के साथ – साथ अन्य गांवों की पब्लिक को भी आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैl हन्नी पाहवा ने कहा कि इसकी स्थिति को ठीक करवाया जाए जल्द ही गटका डलवा कर यातायात को दुरुस्त करवाया जाए।
हन्नी पाहवा ने बताया कि तुरंत प्रभाव से अंबाला उपायुक्त डाक्टर शालीन ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है