[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

स्मार्ट मीटर ने बिगाड़ा बिजली उभोक्ताओं का बजट, आप ने किया सरकार आने पर बकाया माफी और फ्री बिजली का वायदा

स्मार्ट मीटर से कई गुना बढ़े बिजली के बिल:अशोक तंवर

राजेंद्र कुमार
सिरसा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पहली कलम से बिजली के बिल पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर माफ किए जाएंगे। डॉ. तंवर सोमवार को बिजली आंदोलन जनसंवाद के पहले दिन वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4 और वार्ड नंबर 5 में डोर टू डोर करने के साथ-साथ जनसंवाद कर रहे थे। इस दौरान वार्ड नंबर 1 के सैकड़ों लोगों ने अपने अधिक बिजली के बिलों को जलाया और अशोक तंवर को भरोसा दिलाया कि वे इस आंदोलन में उनके साथ खड़े हैं। जनसंवाद के दौरान काफी लोगों ने आम आदमी पार्टी का भी दामन थामा।

डॉ. अशोक तंवर ने लोगों के बीच प्रदेश की गठबंधन सरकार से सवाल किया कि जब पंजाब और दिल्ली में बिजली के बिल माफ हो सकते हैं तो हरियाणा में क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सहयोग से आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर गठबंधन सरकार का जल्द सफाया करेगी। पूर्व सांसद ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार के निर्णयानुसार कई जिलों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों से आमजन के घरों का बिजली बिल कई गुणा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग पहले ही महंगे बिजली के बिलों की मार झेल रहे हैं, ऐसे में स्मार्ट मीटर ने उनकी पीड़ा को काफी बढ़ा दिया है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद सामान्य से दस गुणा तक अधिक बिजली बिल बढ़ गए हैं।

 

आप के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अशोक तंवर सिरसा में बिजली अभियान के तहत लोगों से मिलते हुए।

डॉ. तंवर ने कहा कि महंगे बिजली बिलों को माफ करने का जादू व हुनर केवल पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पास ही है और इस जादू का लाभ दिल्ली व पंजाब के करोड़ों लोगों को मिल रहा है। डॉ. अशोक तंवर गरीब लोगों के लिए बिजली का बिल भरना किसी आफत से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली मुफ्त मिल रही है जबकि हरियाणा में महंगी बिजली मिल रही है। लोग आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर बिजली के बिलों को जला रहे हैं।

भ्रष्टाचार व स्मार्ट मीटर में चल रही स्पर्धा
आप नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि गठबंधन सरकार पहले महंगी बिजली और अब स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को चूना लगा रही है। हरियाणा सरकार के भ्रष्टाचार और स्मार्ट मीटर में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर का उपभोक्ताओं को कोई फायदा नहीं हो रहा है। स्मार्ट मीटर से प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद लोगों का शोषण हो रहा है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के तुरंत बाद दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर बकाया बिजली के बिल माफ किए जाएंगे।

सरकार की बिजली चोरबाजारी से मुक्ति दिलाएगी आप
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के लोगों को गठबंधन सरकार की बिजली चोरबाजारी से मुक्ति दिलाएगी। आज हरियाणा के सभी जिलों में बिजली पूरी तरफ से गुल और बिजली के बिल फुल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार बिजली उत्पादन के झूठे आंकड़े पेश कर रही है जबकि सच्चाई यह है कि पूरे प्रदेश में बिजली उपभोक्ता आज बिजली की कमी से जूझ रहे हैं। डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि गठबंधन सरकार पिछले साढ़े 8 सालों में प्रदेश में एक भी बिजली का संयंत्र नया नहीं लगा पाई। फतेहाबाद के कुम्हारिया में परमाणु बिजली संयंत्र का काम भी अधर में लटका पड़ा है।

उन्होंने कहा कि सिरसा में बिजली मंत्री और उपमुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बावजूद भी बिजली कटों का बुरा हाल है। पूरा बिजली बिल भरने के बाद भी गर्मी के सीजन में प्रदेश के लोगों की रातें बेचैनी में कट रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार के एफएसए चार्ज को जजिया कर बताया और इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वादे नहीं करती गारंटी देती है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही बिजली के बिल पहली कलम से माफ किए जाएंगे।

डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में एक विकल्प बनकर उभर रही है। अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश की राजनीति का माहौल बदला है। उन्होंने कहा कि झाडू से ही भ्रष्टाचार की सफाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की तरफ आशाओं भरी निगाहों से देख रही है। 2024 में पंजाब और दिल्ली के बाद हरियाणा में भी भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी बनेगी।

 

Related Articles

Back to top button