Crime
दुकानदार पर गोली चलाने के मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार
थाना बवानी खेड़ा पुलिस ने दुकानदार पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने के मामले में छठे आरोपी को किया गिरफ्तार।*
बवानी खेड़ा: कृष्ण वासी कुंगड ने थाना बवानी खेड़ा पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 2 जुलाई 2022 को शाम के समय अपनी दुकान के बाहर बैठा हुआ था। जो उस समय अनिल उर्फ बादशाह वासी कुंगड़ वहां आया जिसने शिकायतकर्ता कृष्ण की परचून की दुकान से सामान लेकर गया था और सामान के पैसे के लेनदेन पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जो इसके बाद अनिल के अन्य साथी भी कृष्ण की दुकान के सामने आ गए और एक आरोपी ने देसी कट्टे से शिकायतकर्ता पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना बवानी खेड़ा में पंजीबद्ध किया था।
दिनांक 24.07.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना बवानी खेड़ा के सहायक उप निरीक्षक संदीप ने दुकानदार पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने के मामले में छठे आरोपी को गांव धुनेला गुरुग्राम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान साहिल उर्फ विकास उर्फ रोहित पुत्र सुरेश कुमार निवासी कुंगड जिला भिवानी के रूप में हुई है।*
आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।