Crime
सिवानी पुलिस : घर से सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
*थाना सिवानी पुलिस ने घर से सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से घर से चोरी की गई एक एलईडी, एक लैपटॉप व एक मोबाइल फोन किया बरामद।*
मनोज निवासी सिवानी ने थाना सिवानी पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 22.06.2023 को अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए गुजरात गया था। जो दिनांक 11.07. 2023 को वापिस आकर देखा तो चोर घर से सामान चोरी करके ले गया था। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 11.07.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सिवानी के सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने घर से सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी को सिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मंदीप पुत्र रोहतास निवासी वार्ड नंबर- 4 सिवानी के रूप में हुई है।*
जांच इकाई के द्वारा आरोपी से घर से चोरी की गई एक एलईडी, एक लैपटॉप व एक मोबाइल फोन को बरामद किया है।
जांच इकाई के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि आरोपी नशा करने का आदी है व नशे की पूर्ति के लिए घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।