हालात खनौरी बॉर्डर किसान आंदोलन : 20 महीने से धरना दे रहे 80 साल के किसान जग्गा सिंह की मौत, जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक

खनौरी बॉर्डर पर पिछले 20 महीने से धरना दे रहे 80 साल के किसान जग्गा सिंह की मौत हो गई है। उन्हें अधरंग का दौरा पड़ा था। वहीं भूख हड़ताल कर
खनौरी बॉर्डर पर पिछले 20 महीने से धरना दे रहे 80 साल के किसान जग्गा सिंह की मौत हो गई है। उन्हें अधरंग का दौरा पड़ा था। वहीं भूख हड़ताल कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक है।
खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में रविवार को एक और किसान की मौत हो गई। 80 साल के जग्गा सिंह फरीदकोट जिले के गोदारा गांव का रहने वाले थे। जग्गा सिंह को खनौरी बॉर्डर पर अधरंग का दौरा पड़ा था। उन्हें पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई है। वह 10 महीनों से खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन में डटे हुए थे। किसान संगठनों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन में कई किसानों की मौत हो चुकी है मगर सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जग्गा सिंह के पांच बेटे और एक बेटी है। किसान जग्गा सिंह के शव को आज खनौरी मोर्चे में लाया गया, जहां किसानों ने उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। कल उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक है।
V