थैलेसीमिया पीडि़त 198 बच्चों को रक्त उपलब्ध करवा रहा है शिव शक्ति ब्लड बैंक
राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा स्थित शिव शक्ति बल्ड बैंक में थैलेसीमिया पीडित 198 बच्चे रजिस्ट्रड है, जिन्हें पिछले कई साल से 1700 यूनिट के करीब रक्त उपलब्ध करवाया जाता रहा है। इन 1700 यूनिट का अकेला टेस्टिंग का खर्च प्रति यूनिट 1 हजार रुपए है, यानि सालाना 17 लाख रुपए इन बच्चों पर खर्च हो रहा है। इसके बदले इन बच्चों के अभिभावकों से न तो कोई पैसा लिया गया है और न ही बदले में खून। सिरसा व आसपास के राज्यों में जो रक्तदान का माहौल है, वो पूरे हिंदुस्तान में भी कहीं नहीं मिलेगा।
उक्त जानकारी शिव शक्ति ब्लड बैंक के अध्यक्ष डा. वेद बैनीवाल ने देते हुए बताया कि रक्त देते वक्त वे यह भी नहीं पूछते कि बच्चा कहां का, क्योंकि हमारा उद्देश्य पूछताछ से ज्यादा बच्चे की जान बचाना है। डा. बैनीवाल ने बताया कि पड़ोसी प्रांत राजस्थान से भी सिरसा में थैलेसीमिया पीडि़त, हादसों में घायल व आप्रेशन के लिए मरीज आते हैं उन्हें भी रक्त मुहैया करवाया जाता है। पिछले दिनों राजस्थान से कुछ रक्तदाताओं ने उनसे आह्वान किया कि यहां रक्तदान कैंप लगाया जाए। जब उन्होंने राजस्थान प्रशासन से इस संबंधी अनुमति मांगी तो प्रशासन का जवाब था कि सरकार के आदेशों के मुताबिक बाहरी राज्यों के ब्लड बैंक को रक्तदान कैंप लगाने की अनुमति नहीं है।
फोटो: डा. वेद बैनीवाल