[gtranslate]
[gtranslate]
Crimeराजनीति

शत्रुजीत कपूर बने हरियाणा के नए DGP ! किसी भी वक़्त जारी हो सकते हैं आदेश

CM रेजिडेंस पहुंचे श्री शत्रुजीत कपूर
ऑर्डर का ड्रॉफ्ट तैयार
सीएम के दस्तखत के बाद जारी होंगे आदेश

हरियाणा के अब नए डीजीपी का नाम फाइनल कर लिया गया है l 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए डीजीपी होंगे। नियुक्ति के आदेशों का डॉफ्ट तैयार कर लिया गया है l मुख्यमंत्री मनोहरलाल के हस्ताक्षर होने भर की देर है और श्री शत्रुजीत कपूर हरियाणा पुलिस के सिरमौर होंगे l यूपीएससी द्वारा हरियाणा सरकार को भेजे गए पैनल में डीजीपी आर सी मिश्रा, डीजीपी शत्रुजीत कपूर व डीजीपी मौहम्मद अकिल का नाम था। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आखिरकार श्री शत्रुजीत कपूर का नाम फाइनल कर दिया।

  1. हरियाणा के नए डीजीपी के नाम पर आज लगेगी मुहर, शत्रुजीत कपूर को सीएम हाउस से बुलावे की खबर
  2. हरियाणा को आज नया DGP मिल जाएगा। 1989 बैच के आरसी मिश्रा और 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर के नामों को लेकर CMO में लगभग 3 घंटे मंथन चला।
  3. इस मंथन में पैनल में सबसे जूनियर IPS ऑफिसर शत्रुजीत कपूर के DGP के बनने के पूरे आसार बन गए हैं।
  4. बताया जा रहा है कि कपूर CM रेजिडेंस पहुंचे हैं। ऑर्डर का ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया गया है, सीएम के दस्तखत करते ही ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे।
  5. इससे पहले सोमवार को हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक के लिए RC मिश्रा के नाम का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था।
  6. हरियाणा के नए DGP के लिए 10 मई को मनोज यादव ने सरकार को लेटर भेजकर अनिच्छा जताई थी।
  7. इसलिए सरकार ने जब 11 जुलाई को संघ लोक सेवा आयोग को DGP का पैनल भेजा तो उसमें पूर्व DGP मनोज यादव का नाम शामिल नहीं किया गया,
  8. लेकिन UPSC की ओर से लेटर भेजकर यादव का डोजियर भेजने को कहा गया।
  9. साथ ही पैनल में कमियां भी बताईं। वहीं सरकार ने डोजियर नहीं भेजा। 10 अगस्त को UPSC ने पैनल मीटिंग में 3 नामों पर मोहर लगाकर फाइल हरियाणा भेज दी।
  10. सरकार की और से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की और से भेजे जाने वाले DGP के पैनल का इंतजार नहीं किया गया।
  11. गृह विभाग के सचिव मनीराम शर्मा खुद UPSC से पैनल लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां से वह फाइल गृह मंत्री अनिल विज के पास पहुंची।
  12. UPSC की मीटिंग गुरुवार को दिल्ली में हुई थी, जिसमें DGP के लिए शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा के नाम पर मोहर लगाई गई थी।
  13. प्रक्रिया के तहत सूबे के गृह विभाग से पैनल भेजा गया।
  14. गृह मंत्री ने DGP के पैनल में शामिल 3 IPS अधिकारियों में से किसी एक को नया पुलिस महानिदेशक लगाने की सिफारिश की है।
  15. हालांकि DGP के चयन को लेकर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर करेंगे।
  16. हरियाणा के DGP पैनल में पीके अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ 1989 बैच के IPS ऑफिसर मोहम्मद अकील हैं।
  17. इनके पास फिलहाल DG जेल का चार्ज है। वह 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। RC मिश्रा दूसरे नंबर पर 1990 बैच के IPS ऑफिसर हैं।
  18. मौजूदा समय में उनके पास पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की कमान है। मिश्रा जून 2024 में रिटायर होंगे।
  19. शत्रुजीत कपूर तीसरे नंबर पर वरिष्ठ 1990 बैच के IPS हैं, जो एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के DG हैं।
  20. वह 31 अक्टूबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे।

Related Articles

Back to top button