देश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

वरिष्ठ नागरिक क्लब रोहतक सेक्टर 2 में वरिष्ठ नागरिकों ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर मनाया गणतंत्र दिवस।

 

रोहतक 27 जनवरी 2025

 

रोहतक सेक्टर 2 में वरिष्ठ नागरिक क्लब में वरिष्ठ नागरिक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया । समारोह की अध्यक्षता क्लब के प्रधान सूरजमल मलिक ने की। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत राष्ट्रीय गान गाया गया । क्लब की कार्यकारिणी की तरफ से मिठाइयां बांट कर खुशी मनाएगी सभी के लिए जलपान की व्यवस्था रखी गई ।उन वीरों को याद किया गया जिन्होंने राष्ट्र की आजादी में अपना अहम योगदान दिया था ।वहीं संविधान सभा के सदस्यों के प्रति भी कर्तज्ञता प्रकट की गई ।

ये ये रहे मौजूद

वही तिलक नगर रोहतक की आर्य धर्मशाला में, धर्मशाला के प्रधान प्रिंसिपल रणवीर सिंह नरवाल की अगुवाई में झंडा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की गई । समारोह में वरिष्ठ एडवोकेट और उद्योगपति जोगिंदर नांदल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और समारोह की अध्यक्षता कर्नल कृष्ण चंद्र ने की। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर जगदेव विद्यालंकार ने मंत्रोच्चारण के साथ गणतंत्र दिवस का इतिहास और इसका महत्व सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। कप्तान जगवीर मलिक, डीएसपी राजपाल, एडवोकेट तक चंचल नांदल ने समारोह को संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button