राजनीति

राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर विचार गोष्ठी 16 नवम्बर को

भिवानी। जर्नलिस्ट क्लब भिवानी 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन करेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने बताया कि इस विचार गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों और राजनेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। गोष्ठी की अध्यक्षता आदर्श महिला महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के सचिव अशोक बुवानीवाला करेंगे।

 

उन्होने बताया कि क्लब की ओर से राज्य सरकार से पत्रकारों के इस राष्ट्रीय पर्व को जिला सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के माध्यम से मनाने की भी मांग की गई है। जबकि दो बार सरकारी स्तर पर राष्ट्रीय प्रैस दिवस मनाया भी गया था। हमने फिर से यह परम्परा चालू करने का सरकार से आग्रह किया है।

अगर सरकार फिर से राष्ट्रीय प्रैस दिवस सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लेती है तो यह पत्रकारों का एक बड़ा सम्मान होगा। जबकि सभी जानते हैं कि मनोहरलाल मीडिया फ्रैंड मुख्यमंत्री हैं। इस बारे में सूचना एवं लोक समपर्क विभाग के महानिदेशक से भी आग्रह किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button