सिरसा मंडी में फसली सीजन को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद की

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा जिला पुलिस की ओर से फसली सीजन को देखते हुए जिला भर की सभी अनाज मण्डियों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, कि वे फसली सीजन के दौरान उनके क्षेत्र में आने वाली सभी मंडियों में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध करें तथा पूरी सख्ती व सावधानी बरतें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना व अपराधिक वारदात की पुनरावृत्ति ना होने पाए।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी अनाज मंडियो में अतिरिक्त सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक अनाज मंडी के आसपास घुड़सवार दस्ते,पीसीआर,डायल 112 तथा मोटरसाइकिल राइडर गश्त करेंगे तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे । सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने -अपने क्षेत्र की अनाज मंडियों में जाकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लें और समय-समय पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करें तथा व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें।