Jobs & Carrier
सैकण्डरी व डी.एल.एड. की स्थगित हुई परीक्षाएं 16 व 22 अगस्त से
Secondary and D.El.Ed. Exams postponed from 16 and 22 August
चंडीगढ़ , 11 अगस्त -हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जा रही सैकेण्डरी (शैक्षिक) व डी.एल.एड. की स्थगित हुई परीक्षाओं का नया तिथि पत्र जारी कर दिया गया है,जोकि बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि नूंह हिंसा के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में धारा-144 व परिस्थितियां सामान्य न होने के कारण प्रदेशभर में सैकेण्डरी (शैक्षिक) व डी.एल.एड. परीक्षाएं 9 अगस्त तक स्थगित कर दी गई थी।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में अब परिस्थितियां सामान्य होने के चलते शिक्षा बोर्ड ने स्थगित हुई सैकेण्डरी (शैक्षिक) व डी.एल.एड. की परीक्षा पुन: संचालित करवाए जाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) की स्थगित हुई परीक्षाएं 16 अगस्त से 18 अगस्त, 2023 तक तथा डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष की स्थगित हुई परीक्षाएं 22 अगस्त से 31 अगस्त, 2023 तक संचालित होनी है। नया तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला नूंह की 10 व 11 अगस्त, 2023 की स्थगित हुई डी.एल.एड. की परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं लिखित परीक्षाओं के बाद 21 व 22 अगस्त, 2023 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर संचालित करवाई जाएगी।