
डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू ने गांव रूपगढ़ में बिजली लाइन की तार चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार।पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से 200 किलो तार व 90,000/- रुपए किए बरामद।
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो इसी क्रम में डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू ने गांव रुपगढ में बिजली लाइन से बिजली की तार चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को जिला हिसार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
MS SKIPPER COUPLING कंपनी के सुपरवाइजर में थाना सदर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि निर्माणाधीन 270 KV DC PGCL भिवानी से ईशरवाल लाइन के कंडक्टर व बिजली की तार चोर चोरी करके ले गए हैं। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 11.02.2025 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू के सहायक उप निरीक्षक कश्मीर सिंह ने बिजली लाइन से तार व कंडक्टर चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राधेश्याम पुत्र दिलीप निवासी फतेहचंद कॉलोनी हिसार के रूप में हुई है।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से 200 किलो बिजली का तार व ₹ 90,000/- रुपए बरामद किए गए हैं।*
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बतलाया कि वह कबाड़ खरीदने का काम करता है और आरोपी दिनेश से चोरी के बिजली के तार खरीदे थे। आरोपी राधेश्याम को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।