बेरोजगारी व् निजीकरण के खिलाफ सर्वकर्मचारी संघ का शंखनाद
रोहतक में 26 नवंबर को होगी राज्य स्तरीय कन्वेंशन
राजेंद्र कुमार
सिरसा। सरकारी विभागों के निजीकरण को रोकने व बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर आगामी 26 नवंबर को रोहतक में होने वाली कन्वेंशन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले पूरे प्रदेश के कच्चे कर्मचारी भाग लेंगे।
संघ के जिला प्रधान मदनलाल खोथ, सचिव रमेश सैनी व प्रवक्ता राजेश भाकर ने संयुक्त रूप से बताया कि कौशल निगम, आउटसोर्सिंग एवं पे रोल के तहत लगे हुए सभी कर्मचारियों के नेता अलग-अलग विभागों से ब्लाक स्तर, जिला स्तर, राज्य के नेतागण इस कन्वेंशन में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय इस कन्वैंशन में कच्चे कर्मचारियों के मु य मुद्दों को लेकर आंदोलन में आगामी रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कौशल निगम, आउटसोर्सिंग और पे रोल जैसे कच्चे कर्मचारियों के तीन वर्षों से वेतन बढ़ोतरी नहीं हुई है। मु य मांगों जिनमें वेतन में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी करना, कौशल निगम को भंग कर कच्चे कर्मचारियों को पे रोल पर करना, कौशल निगम कार्यरत कर्मियों की वेतन में लग रही जीएसटी हटाने, स्थायीकरण की पॉलिसी बनान, कच्चे कर्मचारियों को पदोन्नति सहित समाजीकरण सुरक्षा का लाभ देने सहित अन्य कच्चे कर्मियों की मांगों को लेकर हरियाणा का कच्चा कर्मचारी आंदोलन की आगामी रणनीति बनाकर प्रदेश भर में सङ़कों पर लामबंद होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्त्ता में आने से पूर्व सभी वर्गों से अनेक वायदे किए थे, लेकिन सत्त्ता में आने के बाद से लेकर अब तक सरकार ने अपने वायदे पूरे करने की बजाय सभी वर्गों को परेशान ही किया है।