राजनीति

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने डिप्टी सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

राजेंद्र कुमार
सिरसा। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बाबा भुमणशाह चौक पर अपनी मांगों के सिलसिले में उपमु यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम उनके आवास पर जाकर एक ज्ञापन युवा जेजेपी नेता नितिन टांडी को सौंपा।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम लिखे इस ज्ञापन में यूनियन की ओर से कहा गया कि यूनियन अपनी मांगों के सिलसिले में बीती 10 अक्टूबर से हड़ताल पर है मगर राज्य सरकार ने महज 1 हजार रुपए की बढ़ौतरी करके उनके साथ मजाक किया है। यूनियन की ओर से कहा गया है कि बीते 17 सालों से वे समाज की सेवा करते हुए सरकार से उन्हें पक्का करने और 26 हजार रुपए वेतन देने की मांग कर रही है मगर इस दिशा में सरकार उदासीन बनी हुई है।

यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि बीती 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा से नाखुश वे आज भी हड़ताल पर हैं। यूनियन ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से कहा कि वे सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा करवाएं ताकि दिवाली के त्यौहार पर हड़ताल से प्रभावित होने वाली सफाई व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके।

Related Articles

Back to top button