Crime
स्कूलों व कॉलेजों में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
भिवानी पुलिस के द्वारा जिले के सभी स्कूलों व कॉलेजों में आज सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डीएसपी मुख्यालय श्री रमेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चो को यातायात नियमों और रोड सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुक करना है।
यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता लाने के लिए हर वर्ष की तरह जिला भिवानी के सभी स्कूलों, कॉलेजों (प्राइवेट और सरकारी) व आईटीआई में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिले के स्कूल,कॉलेज, आईटीआई, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक में आज दिनांक 13 अक्टूबर को रोड सेफ्टी को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
प्रतियोगिता के लिए छात्रो के 4 लेवल बनाए गए थे, जिसमें 3rd से 5th के विद्यार्थी, 6th से 8th के विद्यार्थी, 9th से 12th के विद्यार्थी और कॉलेज के विद्यार्थियों का ग्रुप बनाया गया था। संबंधित थाना की टीमों द्वारा उनके क्षेत्र में स्कूल, कॉलेजों में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
इस प्रतियोगिता से प्रत्येक लेवल से 1st, 2nd और 3rd स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा, जिनकी फाईनल प्रतियोगिता 27 अक्टूबर को ली जाएगी। रोड सेफ्टी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के शांतिपूर्ण और सही तरीके से संपन्न करवाने को डीएसपी ने डीईओ और सभी बीईओ का धन्यवाद किया।