
भिवानी, 9 अप्रैल 2025। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा चलाए जा रहे नामांकन अभियान के अंतर्गत आज खंड सचिव लाजपत जाखड़ के नेतृत्व में संघ की टीम ने तिगड़ाना, मंढ़ाणा और प्रेम नगर गांवों का दौरा किया। इस दौरान गांवों में रैलियां और सभाएं आयोजित कर लोगों का ध्यान सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षित किया गया।
तिगड़ाना गांव के सरपंच प्रदीप कुमार, मास्टर शमशेर सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अध्यापक संगठन को आश्वासन दिया कि वे ग्राम सभा का आयोजन कर गांव के सभी बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, स्कूलों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सहयोग देंगे।
इसी प्रकार, मंढ़ाणा और प्रेम नगर के ग्रामीणों ने भी अध्यापक संघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में वास्तव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने माना कि अब तक लोगों का ध्यान इन स्कूलों से हट गया था, लेकिन अब वे इस दिशा में सक्रिय रूप से योगदान देंगे। उन्होंने यह भी वादा किया कि वे नामांकन बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में संघ की हर संभव सहायता करेंगे।
आज के इस दौरे में अध्यापक संघ की टीम में जिला सचिव सुमेर सिंह आर्य, जिला प्रेस सचिव सुनील कुमार सुरा, राज्य संगठन सचिव सुखदर्शन सरोहा, खंड कमेटी सदस्य मास्टर सतीश कुमार और जिला कोषाध्यक्ष अनूप सिवाच का विशेष योगदान रहा।