तकनीकीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

गाँव लुखी में जल आपूर्ति ट्यूबवेल का पुनर्निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

सरपंच पिता बलबीर राणा व गाँव के गणमान्य व्यक्तियों ने किया नये ट्यूबवेल का शुभारंभ

कुरुक्षेत्र,(राणा) । थानेसर ब्लॉक के गाँव लुखी में जल आपूर्ति के ट्यूबवेल का पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया । नये ट्यूबवेल का शुभारंभ सरपंच पिता बलबीर राणा व गाँव के गणमान्य व्यक्तियों ने किया । ग़ौरतलब है कि गाँव लुखी के निवासी काफ़ी समय से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं । गाँव में हैल्थ डिपार्टमेंट द्वारा 2 ट्यूबवेल लगाए गए हैं,जिनमें एक ट्यूबवेल काफ़ी समय से ख़राब पड़ा था । बलबीर राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द ही नए ट्यूबवेल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और गाँववासियों को पीने के पानी की सप्लाई देनी शुरू हो जाएगी ।

पब्लिक हैल्थ के sdo विकास ने जानकारी के दौरान बताया कि ट्यूबवेल 650 फ़ीट गहराई तक लगाया जाएगा,जिसमें 370 फ़ीट की गहराई तक 10 ईन्च पाईप और उससे नीचे 280 फ़ीट तक 8 ईन्च पाईप को बोरवेल में डाला जाएगा । इस मौक़े पर राजकरण राणा,महीपाल राणा, पवन राणा, करेशनपाल राणा, राजेंद्र राणा, ईश्वर राणा, अमीरचन्द राणा, सुखदेव राणा, राजपाल राणा, सुखदेव राणा, सुखबीर सिंह, रोहन तंवर,संजय राणा,मुलतान राणा सहित अनेक गाँववासी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button