गहलोत-पायलट में सुलह राजस्थान कांग्रेस में आपसी खींचतान पर लगेगी लगाम

राजस्थान पर कांग्रेस की बैठक में कई अहम फैसले, गहलोत-पायलट में सुलह की खबरें; कुछ दिनों में बड़ा ऐलान संभव
राजस्थान में लंबे समय से चल रही आपसी खींचतान पर भी अब जल्द लगाम लग सकती है, क्योंकि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह की खबरें हैं.
राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
राजस्थान में इसी साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी है. कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि राजस्थान में लंबे समय से चल रही आपसी खींचतानपर भी अब जल्द लगाम लग जाएगी, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो गई है l
मिडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राजस्थान कांग्रेस का विवाद खत्म हो गया है. कांग्रेस नेतृत्व ने सीएम गहलोत और पायलट के बीच सुलह करा दी है. इस दौरान सचिन पायलट की तीनों मांगें मानी गई है. खबर है कि वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सचिन पायलट की भूमिका को लेकर भी एक हफ्ते में कोई बड़ा ऐलान हो सकता है.
फिर बनाएंगे सरकार: पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि बैठक में अच्छी तरह से चर्चा की, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए एक बैठक बुलाई गई थी. पिछले 25 सालों से राज्य में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस का जो चलन चल रहा है इसे खत्म करने के लिए बहुत ही सार्थक व्यापक और महत्वपूर्ण चर्चा हुई है. सभी ने विश्वास व्यक्त किया है कि हम अपनी सरकार को रिपीट कर सकते हैंl
सार्थक रही बैठक: केसी वेणुगोपाल
उधर, राजस्थान चुनाव को लेकर रणनीतिक बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, सितंबर के पहले सप्ताह तक उम्मीदवार का चयन जीतने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा l उन्होंने कहा कि हम कभी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करते, लेकिन हम एकजुट होकर राजस्थान चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक सार्थक रही और कांग्रेस को राजस्थान चुनाव में जीत का पूरा भरोसा है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अनुशासन का पालन किया जाए, कोई भी नेता पार्टी मंच से बाहर कोई टिप्पणी नहीं करें, अवज्ञा के मामले में सख्त कार्रवाई होगी.
आलाकमान से पायलट की क्या हैं तीन मांगे?
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कांग्रेस आलाकमान से तीन मांगे कर रहे हैं. सचिन पायलट की पहली मांग राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC को को भंग कर नई संस्था बनाना. दूसरी मांग पेपर लीक से नुकसान हुए युवाओं को मुआवजा दिया जाए और तीसरी मांग पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के दौरान लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की जाएं हैं. अब आगे यह देखना होगा कि आलाकमान इन तीन मांगों पर पायलट को कैसे मनाती है?