
Press note
रोहतक / सांघी 26 मार्च 2025
26 मार्च बुधवार को निकटवर्ती गांव सांघी के रेतीली टीलों पर बने चौधरी मातूराम आर्य गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे एन एस एस कैंप में समाजसेवी कैप्टन जगवीर मलिक चरित्र निर्माण ,नशा मुक्ति और सेना में अधिकारी के रूप में प्रवेश पाने की मुहिम के साथ मुख्य अतिथि के रूप में स्वयंसेवकों के बीच व्याख्यान देने पहुंचे। कॉलेज में पहुंचते ही कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार,एनएसएस अधिकारी दीपक मदान ,चेतन कुमार और मैडम सुमन देवी ने उनका अभिनंदन किया। एनएसएस अधिकारी दीपक मदान ने खचाखच भरे लाइब्रेरी हाल में विद्यार्थियों से कैप्टन मलिक का परिचय कराया। कैप्टन मलिक ने सर्वप्रथम जंगल में मंगल कर रहे इस संस्थान के विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि आप सभी बड़े भाग्यशाली हैं जो आप सबको इतने अच्छे संस्थान में प्रवेश मिला है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन अनुशासन, मेहनत और तपस्या का जीवन होता है यदि आप विद्यार्थी जीवन में परिश्रम और अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई करते हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी। शिक्षा में कोई भी शॉर्टकट नहीं होता । विद्यार्थी जीवन में मेहनत और अनुशासन सफलता की कुंजी होते हैं ।आप सबको अपने अभिभावकों और अध्यापकों के सपनों को साकार करने के लिए भरपूर प्रयास करने चाहिए। देखने में आ रहा है कि आजकल हमारे युवाओं में नशा रूपी महारोग तेजी से घर कर रहा है । आप सबको नशे रूपी इस रोग से बचकर रहना है ,क्योंकि नशा व्यक्ति के धन,मन , शरीर और आत्मा के पतन के साथ-साथ नैतिक पतन भी करता है। नशा अनेकों बुराइयों और अवगुण की खान है। नशा करने वाला व्यक्ति झूठ ,छल कपाट,चोरी ,अनुशासनहीनता व्यभचार, भ्रष्टाचार और,दुराचार जैसी बुराइयों से घिरता चला जाता है नशा व्यक्ति का हर तरह से नैतिक पतन करता है ।उसका व्यक्तित्व और चरित्र दोनों नष्ट हो जाते हैं ।इसलिए आप सबको इस महा रोग से दूर रहकर मजबूत चरित्र का निर्माण करना है ,ताकि आप जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले जाएं ।***अपने व्याख्यान के दूसरे चरण में कैप्टन मलिक ने युवाओं के लिए सेना में अधिकारी बनकर जाने के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी ।
सेना में अधिकारी बनने के लिए क्या-क्या कार्यवाही करें इसके बारे चार्ट के माध्यम से समझाया । उन्होंने व्याख्यान के दौरान पूछे गए प्रश्नों के ठीक उत्तर देने वाले विद्यार्थी राहुल और सैफतुल्ला को हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से मेडल पहनाकर सम्मानित किया । वहीं प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, एनएसएस अधिकारी दीपक मदान और चेतन कुमार ने कैप्टन मलिक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानि करते हुए उन्हें शानदार व्याख्यान के लिए साधुवाद दिया । पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए कैप्टन मलिक ने कॉलेज परिसर में अपने साथ लाए तीन जामुन के पौधों का रोपण भी करवाया।