राजनीति
नीरपुर के हनुमान मंदिर में राव सुखबिन्द्र सिंह ने किया विशाल भंडारे का आयोजन
नारनौल l नारनौल नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 (गाँव नीरपुर) के जोहड़ पर स्थित हनुमान मंदिर में रविवार को पूर्व राज्यसभा सांसद राव मान सिंह के सुपुत्र और बिजली निगम के सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने विशाल भंडारे का आयोजन किया| सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें राव परिवार के सभी सदस्यों के अलावा ग्रामीण भी उपस्थित थे| सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रसाद वितरण किया गया| जिसमें नारनौल हलके के सभी गाँवों और नारनौल शहर से बड़ी तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया|
भंडारे की विशेष बात यह रही कि इसमें आम लोगों, के साथ साथ सभी राजनैतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी दल की सीमाओं से ऊपर उठकर भाग लिया| भंडारे में हरियाणा सरकार के मंत्री ओमप्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह, चेयरमैन डॉ अरविन्द यादव, सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व सेशन जज राकेश यादव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन भारती सैनी, भाजपा नेता सत्यव्रत शास्त्री, इनेलो के वरिष्ठ नेता राव होशियार सिंह, पर्यावरणविद डॉ. आर.एन यादव, डॉ. कमल यादव, नगर पार्षद सुमेर कांडा, पूर्व जिला पार्षद विनोद भील, पूर्व चेयरमैन सत्यपाल दहिया, एचपीएससी के पूर्व सदस्य सतवीर बडेसरा सहित समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए|
भंडारे में पधारे लोगों का गाँव के मौजिज लोगों और मंदिर कमेटी ने स्वागत किया और राव सुखबिन्द्र सिंह, उनके छोटे भाई अजय यादव और बेटे अभिजीत यादव में सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया| इस अवसर पर मास्टर किशोरी लाल, पवन कुमार, सज्जन सिंह, शमशेर, उज्जन पाल, जसवंत, सतपाल, महावीर प्रसाद आदि उपस्थित थे|