राजस्थान का सुपारी किलर रेवाड़ी से गिरफ्तार- 25 लाख की सुपारी लेकर शराब व्यापारी की हत्या के आरोप

हरियाणा के रेवाड़ी शहर के बोलनी रोड स्थित एक सोसाइटी से राजस्थान व हरियाणा पुलिस की संयुक्त करवाई में शनिवार शाम को सुपारी लेकर शराब कारोबारी की हत्या करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। राजस्थान व रेवाड़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की सूचना के बाद शहर में हड़कंप मच गया।
आपको मालूम होगा कि राजस्थान के जालोर जिले में 7 अगस्त को शराब कारोबारी की हत्या हो गई थी। इस मामले में राजस्थान के लिए जांच कर रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद राजस्थान पुलिस को सूचना मिली कि रेवाड़ी शहर में हत्या का आरोपी छुपा हुआ है।
राजस्थान सीआईए ने रेवाड़ी पुलिस के सहयोग से बोलनी रोड स्थित एक सोसाइटी में सर्च अभियान चलाया। यहां आरोपी की लोकेशन मिली थी। करीब पांच घंटे चले सर्च अभियान के दौरान शाम को पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया।
सूत्रों के अनुसार आरोपी मुकेश कुमार जालौर जिले का रहने वाला था। 25 लख रुपये की सुपारी लेकर शराब कारोबारी लक्ष्मण की हत्या को अंजाम दिया था। शराब शराब कारोबारियों की आपसी रंजिश में आरोपी को सुपारी दी गई थी। हालांकि रेवाड़ी पुलिस की ओर से इस मामले की पुष्टि नहीं की गई है।
हत्यारोपी मुकेश का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है। आरोपी सुपारी लेकर हत्या की वारदात को अंजाम देता था। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इस बात की कोई पुष्टि नहीं कर रहा है।