Crime

राजस्थान व पंजाब की सीमा सील: 66 नाके लगाकर काटे 110 वाहनों के चालान- एसपी विक्रांत भूषण स्वयं उतरे फील्ड में  

राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला पुलिस द्वारा सोमवार को सीलिंग प्लान अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान जिला भर में 66 नाके लगाकर जिला के साथ लगती पंजाब तथा राजस्थान सीमा को पूरी तरह सील किया गया। स्वंय पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण सीलिंग प्लान के दौरान फील्ड में उतरे और अनेक क्षेत्रों में जाकर जहां पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को जांचा, वहीं नाकों पर तैनात  पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कड़ी सतर्कता बरतने को कहा।
सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण सिलिंग प्लान का खुद सड़क पर खड़े होकर पालन करवाते हुए।

एसपी ने कहा कि सीलिंग प्लान का उद्देश्य अपराध व अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर पूरी तरह नकेल कसना है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत जिला के साथ लगती राजस्थान व पंजाब सीमा पर नियमित नाकों के अलावा संदिग्ध मार्गों पर भी नाकाबंदी कर बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया गया तथा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चले इस अभियान के दौरान गैर कानूनी धंधा करने वालों तथा अपराध व अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर रही। इस अभियान के दौरान 772  वाहनों को चेक किया गया तथा नियमों की अवेहलना करने के आरोप में 110 वाहनों के चालान भी काटे गए।

Related Articles

Back to top button