CrimeLifestyleबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशख्सियत
Trending

सांस्कृतिक महाकुंभ के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान: हनुमान कौशिक

Public relations campaign launched for cultural Maha Kumbh: Hanuman Kaushik

भिवानी, 17 जनवरी। गांव उमरावत स्थित सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद आश्रम में 26 से 29 जनवरी तक आयोजित होने वाले सांस्कृतिक महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभीमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के तहत उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें सांस्कृतिक महाकुंभ में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया। विलक्षणा सार्थक एक पहल संगठन की अध्यक्षा डा. सुलक्षणा अहलावत, विकास, रमेश शर्मा बौहर, हरियाणा के सुप्रसिद्ध कलाकार अमित सैनी रोहतकिया को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि इस सांस्कृतिक महाकुंभ में पूरे प्रदेश भर से जाने माने कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा जोकि अपनी कला के माध्यम से हमारी हरियाणवी संस्कृति से युवा पीढ़ी को ओत-प्रोत करेंगे। इस अवसर पर सरपंच बजरंग शर्मा धारेडू, पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा, मंजीत शर्मा पाहसौर, पूर्व सरपंच पवन शर्मा धारेडू, हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा, पंडित नारायण शर्मा धारेडू, कपिंद्र शर्मा लाखन माजरा व धर्मवीर नागर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button