उप राष्ट्रपति से मिले हरियाणा के प्रगतिशील किसान
बदलते हुए भारत की तस्वीर, खेतों से संसद तक पहुंचे किसान
चंडीगढ़-हरियाणा के कृषि मंत्री श्री जे पी दलाल ने बताया कि हरियाणा के प्रगतिशील किसान आज उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के निमंत्रण पर उनसे मिले हैं। उपराष्ट्रपति ने किसानों के साथ भोजन किया और परिवार तथा खेती -बाड़ी के बारे में कुशलक्षेम पूछा।
कृषि मंत्री ने आज नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कृषि मेले में किसानों को भोज के लिए न्योता दिया था जिसके चलते आज आमन्त्रित किए किसानों के साथ भोजन किया। कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल के नेतृत्व में प्रदेश के प्रगतिशील किसानों का प्रतिनिधिमंडल आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से मिला ।
कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल ने बताया कि उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा है कि वे अपने उपराष्ट्रपति भवन में कृषि संबंधी जानकारी के लिए सेंटर खोलेंगे जिसमें देश के किसान कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
श्री जेपी दलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए समृद्ध किसान योजना, आत्मनिर्भर योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड आदि योजनाएं चलाकर हमें प्रेरणा दी है।
कृषि मंत्री श्री दलाल ने महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा के किसानों को खेत से निकालकर संसद तक आने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि नवीनतम तकनीक से जो किसान खेती कर रहे है वे ज्यादा मुनाफा कमा रहे है। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को समृद्ध बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हित के लिए योजनाएं देने में पीछे नहीं है और जो किसान चाहता है वहीं योजनाएं देने को तैयार हैं ताकि हमारा किसान समृद्ध बन सके और इसका लाभ किसान को मिले।