प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प, 2047 तक भारत विश्व गुरु बने:
चण्डीगढ़ – अम्बाला शहर के विधायक श्री असीम गोयल ने कहा कि वर्ष 2047 को भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और तब तक भारत विश्व का सिरमौर बने, भारत विश्वगुरु बनें, भारत विकसित राष्ट्र, बने, इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिये हम सबकी भागीदारी बेहद अहम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत आर्थिक रूप से, सांस्कृतिक रूप से, सामरिक रूप से नई शक्ति बनकर उभरा है।
यह बात आज श्री असीम गोयल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव बलाना व भड़ी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस संकल्प यात्रा में जनसंवाद कार्यक्रम को जोडकऱ हरियाणा में पिछले नौ साल में हुए विकास कार्यों एवं योजनाओं को भी इसमें शामिल किया है। योजनाओं का लाभ लोगों को सुगमता से उपलब्ध करवाया जा रहा है। हमारी सरकार योग्य पात्रों के घर-द्वार पर पंहुचकर योजनाओं का लाभ दे रही है।
उन्होंने कहा कि आज जो भी समस्याएं यहां प्राप्त होंगी, अगर उनका समाधान जिला स्तर पर हो सकता है तो उनका समाधान तुरंत कर दिया जाएगा और जो समस्याएं उच्च स्तर की हैं, उन सभी को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव बलाना में उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये गये। इसी प्रकार, आयुष्मान योजना के तहत 15 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा 12 लाभार्थियों को विधायक द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। गांव बलाना में हरमेश कुमार, जसपाल, रूपेन्द्र सिंह की बुढ़ापा पैंशन लगाई गई। इस मौके पर विधायक ने स्टालों का अवलोकन भी किया और आमजन को जागरूक किया कि वे यहां पर लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर जनहित में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका लाभ उठाएं।