ब्रेकिंग न्यूज़
यमुनानगर के 800MW पावर प्लांट को झारखंड लेकर जाने की तैयारी: दीपेंद्र हुड्डा
4D सरकार’ की एक और बड़े प्रोजेक्ट को हरियाणा से छीनने की साजिश ! यमुनानगर के 800MW पावर प्लांट को झारखंड लेकर जाने की तैयारी। एक के बाद एक एयरपोर्ट, विश्वविद्यालय, पावर प्रोजेक्ट और फैक्ट्रियां हरियाणा से छीनी जा रही हैं। सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण कल का नंबर 1 हरियाणा अब हर क्षेत्र में पिछड़ेपन से ग्रस्त है। अपने ट्विटर हैंडल से दीपेंद्र हुड्डा ने एक ट्वी में यह जानकारी दी है l