जनकल्याणकारी योजना पीपीपी इतनी परेशानी का कारण कैसे बन गई
1- एक बड़े स्तर पर लोगों की पीपीपी आईडी डीलिट हो गई है। ये पीपीपी किसने डीलिट की कोई जवाब नहीं। फिर डीलिट हुई आइडी की जगह न ई आइडी किसने बना दी , कोई जवाब नहीं।
2- पहले वाली पीपीपी आइडी में सभी जानकारी सही थी दोबारा बनी आइडी में परिवार के आधे सदस्य गायब और डेटा गलत कैसे हो गया कोई जवाब नहीं। सरकार कहती हैं पीपीपी डीलिट नहीं हो सकती फिर पीपीपी डीलिट कौन कर रहा है , डीलिट हो भी गई तो न ई पीपीपी कौन बना रहा है ।
3- पीपीपी में गलत बिजली मीटर किसने दर्ज कर दिए कोई जवाब नहीं, दर्ज कर भी दिए तो इन्हें ठीक कौन करेगा कोई जवाब नहीं।
4- जो आईडी डीलिट हो गई और नई बन गई उनमें दर्ज गलत डेटा को कौन ठीक करेगा कोई जवाब नहीं।
5- एक बड़े स्तर पर परिवार के मुखिया के साथ परिवार के सदस्यों का रिलेशन गलत वेरिफाई कर दिया गया,अब कैसे ठीक होगा , कौन ठीक करेगा कोई जवाब नहीं ।
6- विकलांगों को पीपीपी में मजदूर या कामगार वेरिफाई कर दिया गया है, इससे कौन ठीक करेगा कोई जवाब नहीं। विकलांग है तो वो कामगार कैसे हो सकता है।
7- ज्यादातर पीपीपी में गृहणी महिलाओं को कामगार दिखाया गया है ।ये किसने दिखाया और गलत है तो ठीक कैसे होगा कोई जवाब नहीं।
8- बेरोज़गार युवाओं को स्टूडेंट दिखाकर बेरोजगारी भत्ता रोक दिया गया,ये किसने रोका ,गलत है तो ठीक कौन करेगा कोई जवाब नहीं।
9- पीपीपी में सही ग़लत के लिए कौन से अधिकारी की जवाबदेही है कोई जवाब नहीं।
10- पीपीपी एक जरूरी दस्तावेज नहीं और सरकार इसकी प्रमाणिकता की जवाबदेह नहीं है तो यह सब जगह जरूरी कैसे हो गया, किसने किया कोई जवाब नहीं।
माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी चाहते थे कि आम आदमी को सब सरकारी सुविधाएं घर बैठे ,बिना सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे समय पर फेशलेस तरीके से मिल सके तो यह जनकल्याणकारी पीपीपी योजना को जी का जंजाल किसने बना दिया, कोई जवाब नहीं।
आम आदमी जो आज सबसे ज्यादा परेशान और प्रताड़ित है वो पीपीपी से है इसके पीछे कौन है , ये किसकी साजिश है । आज हर दुसरा आदमी सरकार को पीपीपी की वजह से कोसता नजर आ रहा है ऐसे क्यों हो गया किसने किया। एक जनकल्याणकारी योजना इतनी परेशानी का कारण कैसे बन ग ई ।
सवाल है सरकार को बदनाम करने वाले बड़े ही खुबसूरत तरीके से सरकार को बदनाम कर रहे हैं और इसमें पीस रहा गरीब और आम आदमी। क्या सरकार के पास सही और सटीक जानकारी नहीं पहुंचती, सरकार को गुमराह कौन कर रहा है।
जाने या अंजाने हरियाणा सरकार ने पीपीपी के सहारे विपक्ष को मजबूत होने का रास्ता दे दिया है ।