राजनीति
घग्घर में बढ़े जल पर सियासत हुई तेज
राजेंद्र कुमार
सिरसा। घग्घर नदी में बढ़े जल पर सियासत भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल हवाई सर्वेक्षण किया वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज सिरसा पहुंचे ओर दर्जनभर गावों व तटबधों पर जाकर ग्रामीणों से मिले। उन्हेांने ग्रामीणों को ढाढंस बधवाया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। सरकार कोताही कर रही है जिसका जबाव हम इसी मानसून सत्र में लेंगे।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को सिरसा में घग्घर के पानी से प्रभावित गांवों ओटू, बुढीमेड़ी, नगराना व फिरोजाबाद सहित अन्य गांवों में पहुंचे और बाढ़ से बचाव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में करीब 1400 से अधिक गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अब बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है और उपायुक्त स्तर पर नुकसान के आंकलन के दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है, शाहबाद व अंबाला के जिस-जिस रिहायशी इलाकों में पानी आया था, वहां से पानी अब डि-वाटर हो चुका है। दादरी में अभी थोड़ा पानी है, जिसे अतिरिक्त पंपिंग सैट लगाकर तत्परता से निकालने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह रविवार को नकोड़ा, फिरोजाबाद, बुढीमेड़ी, जीवन नगर, ओटू हैड आदि स्थानों पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरान किया। बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को सिरसा व फतेहाबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करके स्थिति का जायजा लिया। उसके उपरांत उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस आपदा की घड़ी में लोगों के साथ डटकर खड़ी है।
आम आदमी पार्टीं के वरिष्ठ नेता एवं पूर्वं सांसद डॉ. अशोक तंवर ने शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिरसा व फ तेहाबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई दौरे को औपचारिकता भरा बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर हवाई दौरा पर महज खानापूर्ति कर रहे हैं। वे लोगों से सीधी बातचीत न कर लोगों की मुसीबतों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से पीडि़त लोगों की समस्याओं का पता तो धरातल पर जाने से ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि जिस समय मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में हवाई दौरा कर रहे थे, उस समय वह किसानों के बीच समायाएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जमीन से कट चुके हैं। लोगों के बीच जाकर लोगों की समस्याएं नहीं सुनता चाहते। पूरे प्रदेश में 13 जिले बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं, लोग दैनिक जीवन की आवश्यकताओं के लिए इधर उधर भटक रहे हैं।
प्रिय पाठको, हमारी वेबसाइट पर प्रसारित समाचार आपको अच्छे लगें तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे व घंटी का आइकॉन दबाएं l ख़बरों को शेयर भी करें l किसी भी अन्य जानकारी के लिए हरज्ञान चौधरी (मुख्य सम्पादक) से मोबाइल पर सम्पर्क करें l मोबाईल नंबर 9466887896 – |