राजनीति

आने वाली पीढ़ियों के लिए पौधारोपण जरूरी: एसडीजेएम देवेंद्र

तोशाम। जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के तत्वाधान में आज मंगलवार को कस्बा तोशाम के अदालत परिसर और छपारिया हनुमान मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। अदालत परिसर में क्लब के पौधारोपण अभियान का शुभारंभ अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायाधीश देवेंद्र ने त्रिवेणी लगाकर किया। छपारिया हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित दूसरे कार्यक्रम में तोशाम के सरपंच राजेश कुमार तंवर ने पाम का पेड़ लगाकर अभियान को आगे बढ़ाया।

 

इस मौके पर अदालत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसडीजेएम श्री देवेंद्र योद्धा ने कहा है कि पर्यावरण को और बेहतर ढंग से अपनी आने वाली पीढ़ी को प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी का निर्वाह अधिक से अधिक पौधे लगाकर बेहतर पर्यावरण के रूप में किया जा सकता है। एसडीजेएम ने कहा कि जर्नलिस्ट क्लब भिवानी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जा रहा ये कार्य बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि केवल पौधा लगाना ही महज काफी नहीं है, पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे की देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है।

 

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। इसलिए सभी को अधिक आक्सीजन देने वाले पौधों को रोपित कराना चाहिए। पीपल, बरगद, नीम, तुलसी के पौधे रोपित करने से आक्सीजन की कमी नहीं होगी। साथ ही पर्यावरण का संतुलन भी बना रहेगा। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने के साथ उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी उठानी होगी।

जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के प्रधान ईश्वर धामु ने एसडीजेएम का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जीवन में वृक्षारोपण अत्यंत जरूरी है। इससे आने वाली पीढियां भी लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को पेड़-पौधे शुद्ध रखते हैं। सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए। धामु ने कहा कि इस कार्य में प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे हमारा जीवन और हमारी आने वाली पीढ़ियों का जीवन भी सुखदायी हो सके। उन्होंने कहा कि हर साल जितना हो सके पौधे अवश्य लगाएं और विकसित होकर उनके पेड़ बनने तक देखभाल व सुरक्षा का संकल्प निभाएं।

इस अवसर पर सिविल जज जूनियर डिवीजन मिस संतोष, अखंड भारत माता मंदिर के चेयरमैन आचार्य माई जी महाराज, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नन्दराम धानिया, छपारिया हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित रामकिशन, बार सचिव सुमन दहिया, गौशाला प्रधान सतपाल दूहन, डॉ विष्णु दत्त शास्त्री, सभ्य समाज के प्रधान धर्मेंद्र अंगिरा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button