Educationस्वास्थ्य

शारीरिक शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत

डीईओ की ज्वाईनिंग के बाद जिला के शिक्षा विभाग से जुड़े अटके कार्यो को मिलेगी गति : विनोद पिंकू
भिवानी, 28 फरवरी : भिवानी के नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज द्वारा कार्यभार संभालने पर शारीरिक शिक्षकों ने उनके कार्यालय जाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान शारीरिक शिक्षकों ने नवनियुकत डीईओ का फूल-मालाओं एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।

इस दौरान शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू व सत्यवान कोच की अगुवाई में शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों बारे भी चर्चा हुई। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज एक अनुभवी अधिकारी है, जिनके अनुभव का निश्चित तौर पर जिला के विद्यार्थियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से भिवानी में जिला शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त होने की वजह से यहां पर शिक्षा संबंधी बहुत से कार्य अटके पड़े थे, लेकिन अब सुभाष भारद्वाज के डीईओ का पदभार ग्रहण करने के बाद उन अटके हुए कार्यो को गति मिलेगी, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।

 

पिंकू ने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज प्राथमिकता के तौर पर शिक्षा विभाग से जुड़े अटके हुए कार्यो को पूरा करेंगे तथा जिला में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम उठाएंगे। ताकि बड़ी संख्या में विभाग से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों को राहत मिलें। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शारीरिक शिक्षकों का आभार जताया। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा के राज्य प्रधान राम अवतार शर्मा, सत्यवान कोच, डा. अनिल कुमार, अरविंद डीपीई खरखड़ी झावरी, जीतपाल शर्मा, राकेश भारद्वाज भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button