लेघा में चौधरी बंसीलाल की जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, श्रुति चौधरी ने गोलागढ़ में किए श्रद्धासुमन अर्पित
राजनैतिक विरोधी भी चौधरी बंसीलाल की विकासपूरक सोच के कायल : श्रुति चौधरी
भिवानी: पूर्व सांसद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी की 96वीं जयंती पर गोलागढ़ स्थित उनके स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद लेघा गांव में सुनील लेघा के संयोजन में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके 150 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिनका श्रुति चौधरी ने बेज लगाकर अभिनंदन किया। खास बात यह रही कि रक्तदान के लिए चार सौ से ज्यादा रक्त दानियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया लेकिन बाढ़सा एआईएमएस व भिवानी सरकारी अस्पताल से आई टीमों ने केवल डेढ़ सौ लोगों का रक्त लिया।
इस मौके पर श्रुति चौधरी ने कहा कि चौधरी बंसीलाल कि विकासपूरक सोच के उनके राजनैतिक विरोधी भी कायल रहे हैं। इसीलिए उन्हें आधुनिक हरियाणा का निर्माता कहा जाता है। हरियाणा के हर गांव तक पानी, सड़क, बिजली पहुँचाने के साथ नहरों का जाल बिछाने का कार्य चौधरी बंसीलाल की सूझबूझ की देन है। आज तक बड़े बुजुर्ग उनके किए कामों को याद करते हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी बंसीलाल ने कभी भी क्षेत्रीय भेदभाव नहीं किया यही वजह है कि उनका पूरे हरियाणा में मान सम्मान के साथ नाम लिया जाता है।
श्रुति चौधरी ने कहा कि साधारण किसान परिवार में जन्म लेने के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री से देश के रक्षा मंत्री बनने तक के मुकाम ने दिखा दिया कि चौधरी बंसीलाल कितने बुलुंद हौंसलें रखते थे। उन्होंने कहा कि किरण चौधरी और उनका खुद का ये हमेशा प्रयास रहा है कि किसी भी वर्ग या क्षेत्र के कोई भेदभाव ना हो। उन्होंने कहा कि चौधरी बंसीलाल बेशक आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन हम उनकी सोच को आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।
इलाके की दर्जनों विभूतियों को श्रुति चौधरी ने चौधरी बंसीलाल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर रामप्रताप शर्मा, अमर सिंह हालुवासिया, शीशराम चेयरमैन, हरिसिंह सांगवान, परमजीत मड्डू, नंदकिशोर अग्रवाल, प्रोफेसर कुलताज सिंह, प्रदीप कौशिक, कृष्ण लेघा, अमन राघव, सविता मान, दिलबाग निमड़ी, जगदीप सांगवान, विजय खोरडा, अजीत फोगाट, रघुबीर रंगा, दीपेश सारसर, शिव कुमार चांगिया, जयपाल चेयरमैन, प्रीतम लोहानी, सत्यनारायण शर्मा, शीशराम मेचु, रवींद्र खरे, कल्लू भट्ट, अशोक सरपंच, प्रदीप गोलागढ़, सज्जन समेत नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।