विपक्षी नेता किसान हितैषी होने का कर रहे हैं ढोंग : कृषि मंत्री जेपी दलाल
Ο विपक्ष को एहसास हुआ कि वे किसानों के समर्थन के बिना सिंहासन का खेल नहीं जीत सकते, इसलिए उन्होंने उन्हें गुमराह करना शुरू कर दिया है l
Ο रुपये का प्रीमियम. किसानों से 1943 करोड़ रुपये का क्लेम लिया गया है. इन्हें 8,388 करोड़ रुपये दिए गए
चंडीगढ़ – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री. जेपी दलाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में किसानों का शोषण हुआ और आज वे किसान हितैषी होने का दिखावा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर विपक्षी नेता किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आज किसान समझ गए हैं कि यह योजना उनके हित में है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत बीमा कराने वाले किसानों की संख्या हर साल लगातार बढ़ रही है।
विपक्ष को यह एहसास हो गया है कि वे किसानों के समर्थन के बिना सत्ता में नहीं आ सकते, इसलिए उन्होंने उन्हें गुमराह करना शुरू कर दिया है, लेकिन किसान जानते हैं कि वर्तमान राज्य सरकार ने किसानों के हित में कई अभूतपूर्व फैसले लिए हैं और आगे भी ऐसे फैसले लेती रहेगी।
आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री. जेपी दलाल ने कहा कि इस विधानसभा सत्र में किसानों को लेकर काफी चर्चा हुई है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू होने के बाद से विपक्ष हमेशा इसकी आलोचना करता रहा है और कहता रहा है कि इस योजना से किसानों को नुकसान होगा और बीमा कंपनियों को फायदा होगा. जबकि हकीकत इस गलत धारणा से कोसों दूर है.
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पूरी तरह से स्वैच्छिक है और किसानों को उनकी इच्छा के अनुसार बीमा मिलता है और वे इस योजना के तहत लाभ भी उठा रहे हैं। जब से यह योजना हरियाणा में लागू हुई है, तब से 100 रुपये का प्रीमियम दिया जाता है। किसानों से 1943 करोड़ रुपये का क्लेम लिया गया है. किसानों को 8,388 करोड़ रुपये दिये गये हैं.
विपक्षी दलों को किसानों से माफी मांगनी चाहिए
कृषि मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में किसानों का शोषण हुआ. किसानों को महज रुपये के चेक दिए गए। 2 और रु. 4 प्रत्येक. जब वे सत्ता में थे, तो वे किसानों की फसल खरीद का हिस्सा दूसरों को देते रहे और उनका शोषण करते रहे। उन्होंने किसानों का शोषण करने वालों का भी समर्थन किया, इसलिए विपक्षी दलों को किसानों से माफी मांगनी चाहिए।
वर्तमान सरकार ने किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी निर्णय लिये हैं
श। जेपी दलाल ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है हमने किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी फैसले लिए हैं. किसान सशक्त हुए हैं। फसल की खरीद के 48 घंटे के भीतर डीबीटी के माध्यम से राशि का भुगतान सीधे किसान के खाते में कर दिया जाता है। इसके अलावा सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं लागू की गईं, नहर सुदृढ़ीकरण परियोजनाओं के लिए बजट बढ़ाया गया और कई अन्य अभूतपूर्व निर्णय लिए गए।